About Placement Cell

पंडित सुन्दरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय बिलासपुर में प्लेसमेंट सेल की स्थापना वर्ष 2016 में हुई है। इस सेल के गठन का मुख्य उ्द्देश्य है कि अपने छात्रों को उनके अकादमिक योग्यता के अनुसार सार्थक रोजगार का अवसर प्रदान करे। इस सेल का यह भी कार्य है कि सहीं उम्मीदवार को, सही जगह में, सभी नियोक्ता (भर्ती कर्ता) से मिलाये। प्लेसमेंट सेल एक नोडल एजेंसी के रूप में छात्र एवं नियोक्ता के मध्य उनके फायदे के लिये कार्य करेगी। वर्तमान परिदृश्य में कंपनिया कम से कम अवधि में रोजगार के लिये तैयार उम्मीदवारों की मांग करती है। प्लेसमेंट प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में विश्वविद्यालय अपने आधारभूत संरचना/संसाधनों को उपलब्ध कराकर आने वाली कंपनियों को समर्थन के साथ आश्वासन देता है कि वह कंपनियों और छात्रों/पूर्व छात्रों के बीच एक अंतरफलक के रूप में कार्य करता रहेगा। विश्वविद्यालय की यह भी योजना है कि पूर्व छात्रों को उपयुक्त स्थान में रोजगार के लिए मदद करे। विश्वविद्यालय यह भी प्रयास करेगा कि मुख्यालय, क्षेत्रीय केन्द्रों एवं अध्ययन केन्द्रों और कंपनियों के परिसर में पूरे वर्ष के दौरान कैंपस प्लेसमेंट हो।

संपर्क करे :
डॉ. दीपक कुमार पाण्डेय
कंप्यूटर प्रोग्रामर
प्रभारी प्लेसमेंट सेल
मोबाइल नंबर . 9827152903
Email: programmerpssou@gmail.com


तृतीय प्लेसमेंट कैम्प की सूचना (दिनांक 10 जून, 2024)

द्वितीय प्लेसमेंट कैम्प की सूचना (दिनांक 27 दिसंबर, 2022)

प्रथम प्लेसमेंट कैम्प की सूचना (दिनांक 10 दिसंबर, 2021)

Download Placement Registration Form