Finance Department (वित्त विभाग)


.

(1) वित्त विभाग के कार्य -

कर्मचारियों के स्थापना बिल और वेतन पंजी तैयार करना, यात्रा भत्ता देयक, चिकित्सा प्रतिपूर्ति देयक तैयार करना, विभाग को भुगतान संबंधी प्राप्त नस्तियों की जांच करना, मदवार मासिक व्यय की स्टेटमेंट तैयार करना, बजट निर्माण, शासन एवं अन्य विभागों के मांग जाने अनुसार रिपोर्ट भेजना, बजट अनुदान तैयार करना, बैंक समाधान विवरण पत्रक तैयार करना, अग्रिम, आय-व्यय का संधारण, केश बुक संधारण, वेतन/मानदेय/अग्रिम पंजी/चेक संधारण, विभिन्न मदों में कर्मचारियों के लिए अग्रिम स्वीकृत करना, आडिट कराना, आडिट आपत्तियों का निराकरण कराना, यात्रा अग्रिम स्वीकृत करना, कर्मचारियों के एनपीएस खाते में राशि हस्तांतरण करना,

(2)
(3)