हा। पंडित सुन्दरलाल (मुक्त) विश्वविद्यालय की सभी डिग्री राज्य शासन एवं यूजीसी से मान्यता प्राप्त है।
विश्वविद्यालय में प्रवेश की सम्पूर्ण प्रक्रिया आनलाईन है। आप www.pssou.ac.in पर दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए आनलाईन प्रवेश की प्रक्रिया निर्धारित फीस जमा कर पूर्ण कर सकते है।
सर्वप्रथम जिस पाठयक्रम के लिए प्रवेश ले रहे है उस पाठ्यक्रम शुल्क की जानकारी प्राप्त कर चालान के माध्यम से बैंक आफ बड़ौदा या ग्रामीण बैंक में शुल्क जमा करे तथा ऑनलाइन फार्म भरकर चालान की प्रवृष्टि पोर्टल में करते हुए चालान की साफ्ट कापी पोर्टल में अपलोड भी करें।
सर्वप्रथम आप दुबारा पेमेंट करने से बचे। फिर न्यूनतम दो घंटा प्रतीक्षा करने के पश्चात् वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर पेमेंट स्टेटस की जांच करें। फिर भी भुगतान सक्सेस नहीं बताने की स्थिति में पोर्टल में दिये ई-मेल आर्ड.डी. पर समस्त जानकारी अपलोड कर संपर्क करें।
सत्रीय कार्य प्रश्न-पत्र वेबसाइट www.pssou.ac.in पर मिलेगा। सत्रीय कार्य उत्तरपुस्तिका को संबंधित अध्ययन केन्द्र में ही जमा कर पावती अवश्य प्राप्त करे।
संपर्क कक्षा के आयोजन संबंधी विस्तृत जानकारी संबंधित विभाग से प्राप्त की जा सकती है तथापि यह जानकारी विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.pssou.ac.in पर अपलोड रहती है।
राज्य शासन के द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों को नियमानुसार छात्रवृत्ति की सुविधा दी जाती है।
अध्ययन केन्द्र परिवर्तन हेतु उपर्युक्त कारण दर्शाते हुए, निर्धारित राशि का चालान बनाकर आवेदन प्रस्तुत करने पर अध्ययन केन्द्र परिवर्तन किया जा सकता है।
परीक्षा केन्द्र परिवर्तन हेतु उपर्युक्त कारण दर्शाते हुए निर्धारित राशि का चालान बनाकर आवेदन प्रस्तुत करने पर परीक्षा केन्द्र परिवर्तन किया जा सकता है। यह परिवर्तन सिर्फ एक सत्र के लिए मान्य रहेगा।
विश्वविद्यालय के द्वारा सामान्यतः एक माह के भीतर पाठयसामग्री प्रदान कर दी जाती है। तथापि आप विश्वविद्यालय के पोर्टल www.pssou.ac.in पर पाठयसामग्री की वर्तमान स्थिति को ट्रैक कर सकते है।
वर्तमान में हिन्दी, शिक्षा, प्रबंधन, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र तथा ग्रंथालय विज्ञान में शोध की सुविधा है।
छात्रहित में 6 क्षेत्रीय केन्द्र बिलासपुर, रायपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर, दुर्ग एवं जशपुर सहित 01 उपक्षेत्रीय केन्द्र कांकेर तथा 141 अध्ययन केन्द्र संचालित है।
विश्वविद्यालय के पोर्टल www.pssou.ac.in पर दिए गए लिंक पर जाकर ई-स्टडी मटेरियल देख सकता है।
हा। विवि के वेबसाइट www.pssou.ac.in पर परीक्षा समय-सारणी जारी होने के पश्चात् छात्र अपना नाम या रोल नंबर की प्रविष्ट कर प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते है।
छात्र को परीक्षा परिणाम घोषित होने के एक माह के पश्चात् अंकसूची अध्ययन केन्द्र में प्रेषित किया जाता है जहां से छात्र उसे प्राप्त कर सकता है।
हाॅ। विश्वविद्यालय मुख्यालय में संपर्क कक्षा हेतु आने वाले बाहरी छात्रों के लिए छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है। इसके लिए छात्रावास प्रभारी से संपर्क किया जा सकता है।
हाॅ। विश्वविद्यालय परिसर में बैंक ऑफ़ बड़ौदा की एक शाखा संचालित है जिसमें एटीएम की भी सुविधा है।
ऑनलाइन प्रवेश के दौरान छात्र अपनी सुविधा के अनुसार अध्ययन केन्द्रों का चयन कर सकता है।
ऑनलाइन प्रवेश के दौरान फीस का भुगतान एटीएम, डेबिट कार्ड, के्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग एवं यूपीआई के माध्यम से भुगतान कर सकता है।
यूजीसी के नियमानुसार एक साथ दो डिग्री पाठयक्रम नहीं किया जा सकता है लेकिन एक डिग्री एवं एक डिप्लोमा या दो डिप्लोमा पाठयक्रम किया जा सकता है।
हाॅ। प्रवेश के अंतिम तिथि तक नियमानुसार विषय परिवर्तन किया जा सकता है।
हाॅ। सभी पाठयक्रमों में सत्रीय कार्य करना अनिवार्य है।
हा। छात्र नियमानुसार पुर्नमूल्यांकन एवं पुर्नगणना हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकता है।